Article

Elon Musk ने ट्रंप के टैक्स बिल को बताया 'घिनौना', कहा- अब बर्दाश्त के बाहर है

 31 Jul 2025

अरबपति कारोबारी और टेक जगत के दिग्गज एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन के नए टैक्स और खर्च विधेयक (Tax-and-Spending Bill) पर तीखा हमला बोला है। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बिल को "बेहद घिनौना" करार देते हुए कहा कि यह अमेरिका के बजट घाटे को और अधिक बढ़ा देगा। मस्क ने लिखा, "माफ़ कीजिए, लेकिन मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता... यह कांग्रेस का खर्चों से भरा, बेतुका और शर्मनाक बिल है। जिन सांसदों ने इसके पक्ष में मतदान किया है, उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए, क्योंकि वे जानते हैं कि उन्होंने क्या गलत किया है।"


मस्क का कहना है कि यह विधेयक अमेरिका के पहले से ही रिकॉर्ड स्तर पर चल रहे बजट घाटे को बढ़ाकर 2.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा सकता है। उन्होंने आशंका जताई कि इससे देश पर अस्थिर और खतरनाक कर्ज़ का बोझ और गहराएगा। मात्र कुछ दिन पहले ही मस्क ने ट्रंप प्रशासन की "Government Efficiency" इकाई DOGE (Deficit Optimization and Government Efficiency) के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया था। यह इकाई संघीय खर्चों में कटौती की दिशा में काम कर रही थी। मस्क ने इस विवादित बिल से स्वयं को सार्वजनिक रूप से अलग कर लिया है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने मस्क की आलोचना को खारिज करते हुए कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप पहले से ही जानते थे कि एलन मस्क इस बिल को लेकर क्या सोचते हैं। लेकिन उनकी आलोचना राष्ट्रपति का नजरिया नहीं बदलेगी। यह 'Big Beautiful Bill' है और राष्ट्रपति इसके साथ मजबूती से खड़े हैं।" डोनाल्ड ट्रंप इस बिल को अपनी आर्थिक नीति की "रीढ़" बता चुके हैं, वहीं मस्क इसे "अनियंत्रित खर्च और वित्तीय अव्यवस्था" का प्रतीक मानते हैं।

2024 में एलन मस्क ने ट्रंप के चुनावी अभियान को 250 मिलियन डॉलर से अधिक का दान दिया था। इसके बाद उन्होंने DOGE नामक पहल की अगुवाई की थी, जिसका उद्देश्य सरकारी अपव्यय को खत्म करना था — हालांकि अब यह पहल बंद कर दी गई है। केंटकी से रिपब्लिकन सांसद थॉमस मैसी ने मस्क का समर्थन करते हुए कहा, "वह पूरी तरह सही हैं।" इसके जवाब में मस्क ने दो शब्दों में प्रतिक्रिया दी — "Simple math"। दूसरी ओर, हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने मस्क की आलोचना को "निराशाजनक" बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने मस्क से सोमवार को 20 मिनट तक बात कर बिल के सकारात्मक पहलुओं को समझाने की कोशिश की थी, "लेकिन लगता है कि एलन मस्क इसे समझ नहीं पा रहे हैं।"