बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों एक निजी मामले को लेकर लगातार चर्चा में हैं। इस बीच अनुष्का यादव के बड़े भाई आकाश यादव ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक और तीखा बयान जारी करते हुए लालू परिवार को सीधे चेतावनी दी है।
आकाश यादव ने कहा कि यह मामला एक लड़का और लड़की के बीच की निजता से जुड़ा है और इस पर सार्वजनिक टिप्पणी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, “हमारी बहन छोटी है और जिस तरह से उसकी इज्जत पर कुछ लोग लगातार हमला कर रहे हैं, वह अस्वीकार्य है। हम उन 'नंगे भिखमंगों' को जवाब देंगे जो इस मसले का मज़ाक बना रहे हैं।”
अपने बयान में आकाश यादव ने सोशल मीडिया पर वायरल एक विवादित फोटो और उस पर हुए पोस्ट का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, “जिस तस्वीर की बात हो रही है, उसमें जो लोग हैं, उनके बारे में वही बेहतर बता सकते हैं। लेकिन मैं उस तस्वीर में लड़की का बड़ा भाई हूं, और मुझे अपनी बात कहने का पूरा हक है।”
उन्होंने इस बात पर भी नाराज़गी जताई कि पहले सोशल मीडिया पोस्ट डाला गया, फिर यह कहकर डिलीट कर दिया गया कि अकाउंट हैक हो गया था। आकाश ने जोड़ा, “ऐसे बहाने अब नहीं चलेंगे।"
लालू यादव को संबोधित करते हुए आकाश ने कहा, “मैं बार-बार आदरणीय लालू प्रसाद यादव से अपील कर रहा हूं कि वे अपने परिवार को ऐसे बाहरी लोगों से बचाएं, जो परिवार को भीतर से खोखला कर रहे हैं। यह मामला सिर्फ एक रिश्ते का नहीं बल्कि पूरे यादव परिवार की छवि और मर्यादा का भी है।” तेज प्रताप यादव का नाम लिए बिना आकाश यादव ने उन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “जिस बेटे ने अपने भाई को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संघर्ष किया, आज उसी को पार्टी से बाहर कर दिया गया। अगर तेज प्रताप अस्पताल बनवाते हैं तो उसमें गलत क्या है? आज जो लोग उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं, कल वही उनके पीछे खड़े होंगे।”
आकाश यादव ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव तेज प्रताप को लेकर प्रेस में बयान दे सकते हैं, तो वह भी अपनी बहन को साथ लेकर सामने आएंगे। उन्होंने कहा, “अगर लालू यादव तेजस्वी के साथ खड़े होकर तेज प्रताप पर बयान देते हैं, तो मैं भी अपनी बहन के साथ सामने आकर उसी भाषा में जवाब दूंगा।”