Article

Bihar Polls: तेजस्वी यादव के घर आया नन्हा मेहमान, बोले- 'चुनाव से पहले आया खुशी का पैगाम'

 27 May 2025

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में एक बार फिर खुशियों की लहर दौड़ गई है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घर पुत्र रत्न का जन्म हुआ है। तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने मंगलवार सुबह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया।


तेजस्वी यादव ने बेटे के जन्म पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “पूरा परिवार बहुत खुश है। चुनाव नजदीक हैं और ऐसे समय में यह खुशी की हवा लेकर आया है।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव से जुड़ी बातें पहले ही स्पष्ट की जा चुकी हैं और इस विषय पर उन्होंने ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया। तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद यादव के हालिया फैसलों का समर्थन करते हुए कहा, “लालू जी ने जो निर्णय लिया है, हम उसी के साथ हैं।”

बेटे के जन्म की खबर सोशल मीडिया के ज़रिए साझा किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने भी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर तेजस्वी को बधाई दी। यह पोस्ट लालू परिवार में हाल ही में सामने आए मतभेदों के बाद सुलह के संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता स्थित अस्पताल पहुंचीं और लालू परिवार से मुलाकात की। उन्होंने नवजात को आशीर्वाद दिया और तेजस्वी यादव तथा उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं। तेजस्वी यादव की शादी वर्ष 2021 में राजश्री से हुई थी। इस दंपति की एक बेटी भी है, जिसका नाम कात्यायनी है। बेटे के आगमन के साथ अब परिवार में खुशियों का माहौल और गहरा हो गया है।