Article

इजरायली दूतावास के बाहर हमला, वॉशिंगटन डीसी में दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या

 05 Aug 2025

वॉशिंगटन डीसी में बुधवार शाम एक यहूदी संग्रहालय के बाहर हुई गोलीबारी में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत हो गई। यह घटना अमेरिकी राजधानी के अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र — एफबीआई के वाशिंगटन फील्ड ऑफिस और कैपिटल यहूदी म्यूजियम के पास  हुई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। 


हॉमलैंड सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोलीबारी में मारे गए दोनों लोग इजरायली दूतावास से जुड़े कर्मचारी थे। इस हमले को लेकर फिलहाल पुलिस ने किसी स्पष्ट मकसद की जानकारी नहीं दी है। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी और डीसी की कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी जीनिन पिरो ने भी घटनास्थल का दौरा किया। पिरो ने कहा, "हम इस त्रासद घटना से स्तब्ध हैं। यह हिंसा का अकल्पनीय कृत्य है जो एक शांतिपूर्ण कार्यक्रम स्थल के बाहर हुआ।" 

इजरायल के संयुक्त राष्ट्र राजदूत डैनी डैनन ने इस घटना को “यहूदी विरोधी आतंकवाद का घृणित कृत्य” बताया और उम्मीद जताई कि अमेरिकी प्रशासन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। FBI निदेशक काश पटेल ने भी एक बयान जारी कर कहा, “हम डीसी पुलिस के साथ मिलकर इस भयावह घटना की पूरी जांच कर रहे हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।” 

डीसी मेट्रोपॉलिटन पुलिस और एफबीआई मामले की संयुक्त जांच कर रहे हैं। घटनास्थल के पास स्थित इजरायली दूतावास ने भी पुष्टि की है कि दूतावास पूरी तरह से जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहा है। हालांकि, दूतावास के प्रवक्ता ने CNN को बताया कि इजरायली राजदूत घटना के समय मौके पर मौजूद नहीं थे। अमेरिकी प्रशासन ने फिलहाल सुरक्षा बढ़ा दी है और घटना की तह तक जाने के लिए जांच जारी है।