
Article
Jammu Kashmir:किश्तवाड़ के जंगलों में आतंकियों की घेराबंदी, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी
05 Aug 2025

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चतरू के सिंहपोरा इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त अभियान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 3-4 आतंकियों को घेर लिया है।
यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा दी गई सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू की गई। शुरुआती इनपुट्स के मुताबिक, मुठभेड़ में शामिल आतंकी हाल ही में किसी अन्य इलाके में हुई मुठभेड़ से फरार हुए थे। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन त्राशी’ नाम दिया है।
इससे पहले अवंतीपोरा के त्राल और शोपियां में भी आतंकियों के खिलाफ सफल ऑपरेशन किए गए थे। त्राल में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था, जबकि शोपियां में भी तीन आतंकी ढेर किए गए थे।
जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि राज्य में बढ़ती आतंकी गतिविधियों को देखते हुए ऑपरेशन तेज़ी से चलाए जा रहे हैं। हाल के दो बड़े अभियानों में अब तक छह आतंकियों को मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों की रणनीति है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए और स्थानीय लोगों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराया जाए।
इससे पहले भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इन कार्रवाईयों में करीब 100 आतंकवादियों के मारे जाने का दावा किया गया था। भारत ने यह स्ट्राइक मुरीदके, बहावलपुर और कोटली जैसे आतंकी ठिकानों पर कर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया था।