Article

‘छोटा सा युद्ध है ऑपरेशन सिंदूर’ – पहलगाम हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का केंद्र पर वार

 05 Aug 2025

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। कर्नाटक में कांग्रेस की 'समर्पण-संकल्प रैली' को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान इसलिए गई क्योंकि मोदी सरकार ने समय रहते पर्यटकों को पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी। 


खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "जब खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी थी, तब मोदी कश्मीर क्यों नहीं गए? और अगर स्थिति इतनी गंभीर थी, तो सरकार ने पर्यटकों को पहलगाम न जाने की सलाह क्यों नहीं दी?  यदि उन्हें समय रहते सचेत किया गया होता, तो 26 जानें बच सकती थीं।" खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर को "एक छोटा सा युद्ध" बताते हुए उसकी सीमित प्रभावशीलता पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाइयों से जमीनी हालात नहीं बदलते, जब तक कि आम नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता न दी जाए।

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कर्नाटक में ज़मीन के मालिकाना हक से वंचित परिवारों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बड़ी संख्या में लोग वर्षों से जमीन पर काबिज़ हैं लेकिन उनके पास कानूनी दस्तावेज़ नहीं हैं।राहुल गांधी ने कहा, "मैंने यह मुद्दा पार्टी नेतृत्व के सामने रखा और आज मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कर्नाटक सरकार एक लाख से अधिक परिवारों को ज़मीन का मालिकाना हक देने जा रही है।

7 मई को भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। यह सैन्य कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई के रूप में की गई थी, जिसमें दर्जनों निर्दोष नागरिक मारे गए थे। इसके बाद 8 से 10 मई के बीच पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमलों की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह विफल कर दिया। भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सामरिक ठिकानों—जैसे एयरबेस, रडार स्टेशन और कमांड सेंटर—को गंभीर नुकसान पहुंचा।