
Article
होशियारपुर में गिरी चीन की PL-15E मिसाइल के मलबे पर अमेरिका-फ्रांस ने मांगी जांच की इजाजत
20 May 2025

पंजाब के होशियारपुर जिले में हाल ही में चीन में बनी एक PL-15E मिसाइल का मलबा मिला है, जिसे पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान दागा था। यह मिसाइल हवा से हवा में लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल है और पाकिस्तान के JF-17 फाइटर जेट पर लगाई जाती है। इसकी मारक दूरी करीब 145 किलोमीटर तक बताई जा रही है। इस मिसाइल के मलबे में कई अहम तकनीकी चीजें मिली हैं जैसे – रडार होमिंग सिस्टम, डेटा लिंक, दिशा तय करने वाली यूनिट और प्रोपल्शन सिस्टम। ये सभी चीजें मिसाइल की सटीक दिशा और ताकत को दिखाती हैं। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इस मलबे से भारत को चीन की मिसाइल तकनीक को समझने में मदद मिलेगी और भारत अपनी मिसाइलों को और ज्यादा ताकतवर बना सकेगा। DRDO (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) इस जानकारी का इस्तेमाल अपनी रिसर्च और सुरक्षा प्रणाली को बेहतर करने में करेगा।