
Article
BJP नेता रितेश पांडे ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की गिरफ्तारी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
19 May 2025

भाजपा नेता और पूर्व सांसद रितेश पांडे ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया, जिसमें प्रोफेसर की रिहाई की मांग की गई है। प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। रितेश पांडे ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं प्रोफेसर अली खान को व्यक्तिगत रूप से जानता हूँ। हम दोनों बहुत समय से मित्र हैं। मैं उनके परिवार से भी अच्छी तरह परिचित हूँ और अभी उनके परिवार को उनकी आवश्यकता भी है। प्रोफेसर अली खान बहुत भले और समझदार व्यक्ति हैं। राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण पर कोई प्रश्नचिह्न नहीं लगाया जा सकता है।" उन्होंने यह भी कहा कि जिस पोस्ट के आधार पर गिरफ्तारी हुई, वह उन्होंने हटा दी थी और उसमें ऐसी कोई बात नहीं थी जिसके लिए पुलिस में शिकायत की जाए या गिरफ्तारी की जाए।