
Article
हरियाणा से महिला यूट्यूबर गिरफ्तार, ISI को भेज रही थी भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी
17 May 2025

हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो अलग-अलग मामलों में एक महिला यूट्यूबर और एक युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को गोपनीय भारतीय सैन्य जानकारियां साझा करने का गंभीर आरोप है। इन मामलों ने देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई चिंताएं खड़ी कर दी हैं।
पुलिस ने हिसार से लोकप्रिय यूट्यूबर ज्योति रानी को गिरफ्तार किया है, जो अपने चैनल "Travel With Jo" के माध्यम से ट्रैवल व्लॉगिंग करती थी। चैनल के 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। पुलिस का दावा है कि ज्योति रानी 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान ISI के संपर्क में आई और बाद में भारत की खुफिया जानकारी पाक एजेंसी को भेजने लगी।
यूट्यूबर ने पाकिस्तान एंबेसी के एक अधिकारी से मुलाकात की थी, जिसने उसे ISI अधिकारियों से मिलवाया। वहां से लौटने के बाद भी वह संपर्क में रही और संवेदनशील सूचनाएं साझा करती रही। यही नहीं, अपनी पाकिस्तान यात्रा से जुड़े वीडियो उसने सार्वजनिक रूप से अपने यूट्यूब चैनल पर भी साझा किए थे।
दूसरे मामले में, हरियाणा के कैथल जिले के मस्तगढ़ चीका गांव से 25 वर्षीय देवेंद्र ढिल्लों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, वह भी ISI के संपर्क में था और भारतीय सेना की गतिविधियों की तस्वीरें और जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। पुलिस का यह भी कहना है कि देवेंद्र ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी जानकारी भी लीक कर रहा था।
कैथल डीएसपी वीरभान के अनुसार, देवेंद्र की गिरफ्तारी पहले हथियारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में हुई थी, लेकिन पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ। वह कुछ महीने पहले करतारपुर साहिब की तीर्थयात्रा पर पाकिस्तान गया था, जहां संभवतः उसकी ISI से मुलाकात हुई।
उसके खिलाफ देशद्रोह और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उसके पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ की साइबर जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि देवेंद्र को हथियारों का काफी शौक था और वह शादियों तथा अन्य कार्यक्रमों में हथियारों के साथ तस्वीरें खिंचवाता था। पाकिस्तान यात्रा से लौटने के बाद वह अपने दोस्तों से वहां के पक्ष में बातें करता था और उसे "खूबसूरत व शांतिपूर्ण" देश बताता था।