
Article
"उन्होंने धर्म देखा, हमने दहशतगर्दी देखी" – राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को घेरा
15 May 2025

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ चल रही कार्रवाई और सशस्त्र बलों की युद्ध संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। यह दौरा हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है।
श्रीनगर स्थित बादामी बाग छावनी में सैनिकों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने सबसे पहले पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों और निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा,
“मैं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में शहीद हुए वीर जवानों को नमन करता हूं। मैं घायल सैनिकों की बहादुरी को भी सलाम करता हूं और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
उन्होंने छावनी में पाकिस्तान द्वारा दागे गए मोर्टार के अवशेषों का निरीक्षण भी किया, और कहा,
“मैं यहां उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं जिसने दुश्मनों को तबाह कर दिया।”
राजनाथ सिंह ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने पर भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए कहा,
“आपने जिस तरह पाकिस्तानी चौकियों और बंकरों को नष्ट किया, मुझे यकीन है कि दुश्मन उसे कभी नहीं भूलेगा।” रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की नीति हमेशा शांति की रही है, लेकिन जब देश की संप्रभुता पर हमला हो, तो जवाब देना आवश्यक हो जाता है।
“भारत युद्ध समर्थक देश नहीं है, लेकिन जब हालात विकट हो जाएं, तो जवाबी कार्रवाई ज़रूरी हो जाती है।”
उन्होंने सेना को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “हमारी सेनाओं को आधुनिक हथियार, मिसाइल डिफेंस सिस्टम, ड्रोन्स और अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया जा रहा है। आज भारत में ही विश्वस्तरीय रक्षा उपकरणों का निर्माण हो रहा है।”
राजनाथ सिंह ने सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढांचे के विकास को भी ऐतिहासिक बताया और कहा कि एलएसी और एलओसी पर कनेक्टिविटी पहले से कहीं बेहतर हो चुकी है।
अंत में रक्षा मंत्री ने सैनिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार और देश की जनता, हर परिस्थिति में सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। मुझे विश्वास है कि आपकी वीरता से हम आतंकवाद को जड़ से समाप्त करेंगे।”