
Article
‘सीजफायर’ पर थरूर के सवालों से कांग्रेस नेतृत्व परेशान, कहा- यह निजी राय
15 May 2025

कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में किए गए एयर स्ट्राइक की सराहना करते हुए सरकार की कार्रवाई को "साहसिक कदम" बताया। हालांकि, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के दावे पर थरूर ने कड़ा विरोध जताया है।
थरूर ने सोशल मीडिया मंच 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रंप की टिप्पणी को भारत के लिए "निराशाजनक" बताया और चार अहम बिंदुओं में इसकी आलोचना की। उन्होंने लिखा, "ट्रंप का बयान चार स्तरों पर भारत के लिए निराशाजनक है— यह भारत और पाकिस्तान के बीच झूठी समानता बनाता है, सीमा पार आतंकवाद पर अमेरिका के पहले के सख्त रुख को कमजोर करता है, बातचीत के लिए पाकिस्तान को प्रोत्साहित करता है, और सबसे खतरनाक बात यह कि कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण करता है।"
थरूर ने यह भी दोहराया कि भारत ने कभी भी कश्मीर या किसी अन्य मुद्दे पर किसी विदेशी मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया है और न ही भविष्य में ऐसा करेगा।
थरूर के इस बयान से कांग्रेस पार्टी ने तुरंत दूरी बना ली है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट कहा,
“यह शशि थरूर की निजी राय है, पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।”
पार्टी सूत्रों के अनुसार, थरूर की बार-बार की "स्वतंत्र टिप्पणियां" अब नेतृत्व के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं। कांग्रेस के मुख्यालय 24 अकबर रोड पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, सचिन पायलट और जयराम रमेश समेत वरिष्ठ नेताओं की बैठक में थरूर को ‘लक्ष्मण रेखा’ न लांघने का परोक्ष संदेश भी दिया गया।
वहीं, कांग्रेस पार्टी ने खुद अमेरिका द्वारा घोषित सीजफायर पर सवाल खड़े किए हैं। प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार से पूछा, "इस देश के फैसले कौन ले रहा है? अमेरिका कैसे सीजफायर का ऐलान कर सकता है? प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में इस पर कोई सफाई क्यों नहीं दी?"
खेड़ा ने कहा कि अमेरिका ने न केवल कश्मीर पर मध्यस्थता का दावा किया है, बल्कि भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों को बराबरी पर ला खड़ा करने की कोशिश की है।
“यह प्रधानमंत्री को स्वीकार हो सकता है, लेकिन कांग्रेस इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेगी।”