Article

चंदेल में असम राइफल्स की कार्रवाई, भारी हथियारों के साथ 10 उग्रवादी मारे गए

 15 May 2025

मणिपुर के चंदेल जिले में असम राइफल्स और उग्रवादियों के बीच हुई एक भीषण मुठभेड़ में दस उग्रवादी मारे गए हैं। यह मुठभेड़ बुधवार देर रात भारत-म्यांमार सीमा के समीप न्यू समतल गांव के पास हुई। सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन को एक विशेष खुफिया सूचना के आधार पर अंजाम दिया। 


भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि 14 मई 2025 को स्पीयर कोर के तहत असम राइफल्स की एक इकाई ने चंदेल जिले की खेंगजॉय तहसील स्थित न्यू समतल गांव के पास एक सटीक अभियान शुरू किया। इस अभियान का उद्देश्य म्यांमार सीमा के समीप सक्रिय सशस्त्र उग्रवादियों की गतिविधियों को रोकना था।



सेना के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान उग्रवादियों ने सैनिकों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने तुरंत और सटीक जवाब दिया। दोनों पक्षों के बीच चली भीषण गोलीबारी के बाद दस उग्रवादी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री भी बरामद की गई है। सेना ने यह भी बताया कि मुठभेड़ के दौरान कोई सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, ऑपरेशन अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है और क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। मारे गए उग्रवादियों की पहचान की प्रक्रिया भी फिलहाल चल रही है।


इस मुठभेड़ के बाद भारत-म्यांमार सीमा पर सुरक्षा और अधिक कड़ी कर दी गई है। खुफिया एजेंसियों को आशंका है कि कई उग्रवादी समूह सीमा पार से भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं। सेना और अर्धसैनिक बलों की तैनाती को और मजबूत किया गया है और सीमा पर निगरानी के लिए ड्रोन और हाई-टेक उपकरणों की सहायता ली जा रही है।