Article

'मैं परिवार के संपर्क में थी' – ममता बनर्जी ने BSF जवान की वापसी पर दी प्रतिक्रिया

 14 May 2025

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की वापसी हो गई है। बुधवार, 14 मई को उन्हें पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान ने भारत को सौंपा। बीएसएफ ने यह जानकारी साझा की है।   पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीएसएफ जवान की रिहाई पर खुशी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "मुझे यह जानकर बेहद खुशी हुई कि हमारे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को रिहा कर दिया गया है। मैं उनके परिवार के संपर्क में थी और हुगली के रिशरा में उनकी पत्नी से तीन बार बात की। आज भी मैंने उनसे फोन पर बात की। मेरे भाई समान जवान, उनकी पत्नी रजनी शॉ सहित पूरे परिवार को बहुत शुभकामनाएं।"


 ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, "आखिरकार वह घर आ गए। कई दिनों की चिंता और अनिश्चितता के बाद बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को भारत लौटाया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी पत्नी से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर इस कठिन समय में उन्हें आश्वासन और सहयोग प्रदान किया। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।" पूर्णम कुमार शॉ के पिता भोला नाथ शॉ ने बेटे की वापसी पर भावुक होते हुए कहा, "मैं केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मेरे बेटे की पाकिस्तान से रिहाई सुनिश्चित कराई। अब जब वह लौट आया है, तो मैं चाहता हूँ कि वह एक बार फिर देश की सेवा करे।" 


बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि कांस्टेबल शॉ 23 अप्रैल की रात करीब 11:50 बजे ड्यूटी के दौरान फिरोजपुर सेक्टर में गलती से पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गए थे, जहां उन्हें पाक रेंजर्स ने पकड़ लिया। प्रवक्ता के अनुसार, बुधवार सुबह 10:30 बजे उन्हें औपचारिक रूप से भारत को सौंपा गया।