Article

पाकिस्तान की धमकी भरी भाषा: इशाक डार बोले, “सिंधु जल संधि नहीं सुलझी तो युद्ध समझिए”

 13 May 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में सीजफायर पर सहमति बनी थी, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर उसके विदेश मंत्री इशाक डार ने उकसावे भरी टिप्पणी करते हुए सिंधु जल संधि को लेकर भारत को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि यदि यह मुद्दा जल्द हल नहीं हुआ, तो इसे 'युद्ध की कार्यवाही (Act of War)' माना जाएगा।


पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने CNN को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “अगर भारत और पाकिस्तान सिंधु जल संधि से जुड़े मुद्दों को सुलझाने में नाकाम रहते हैं, तो सीजफायर को खतरा हो सकता है। और यदि यह मसला नहीं सुलझा, तो इसे युद्ध की कार्यवाही समझा जाएगा।” यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने इस तरह की गीदड़भभकी दी हो। इससे पहले भी उसके कई नेता भारत को परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं। लेकिन भारत की नीति स्पष्ट रही है — आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।

हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब दिया। भारत की सटीक और निर्णायक सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान और POK स्थित नौ आतंकी ठिकाने पूरी तरह तबाह कर दिए गए। पाकिस्तानी सेना को इस कार्रवाई में भारी नुकसान हुआ। पाक ने खुद स्वीकार किया कि उसके 11 सैनिक मारे गए और 70 से अधिक घायल हुए।

मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की। यह वही एयरबेस है, जिसे लेकर पाकिस्तान ने झूठा दावा किया था कि उसने वहां हमला किया है। पीएम मोदी की मौजूदगी ने न केवल पाकिस्तान की झूठी बातें उजागर कर दीं, बल्कि एक कड़ा संदेश भी दिया — भारत अब हर मोर्चे पर पूरी तैयारी के साथ खड़ा है।