Article

"संघर्षविराम पर ट्रंप के दावे पर चुप्पी, खड़गे बोले – सर्वदलीय बैठक में होगी चर्चा"

 13 May 2025

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम का श्रेय लेने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसे “गोपनीय मामला” बताया और कहा कि इस पर चर्चा सर्वदलीय बैठक में की जाएगी। खड़गे ने पत्रकारों से कहा, “यह एक संवेदनशील और गोपनीय मुद्दा है। इसकी चर्चा सार्वजनिक रूप से नहीं की जानी चाहिए, हम इस पर सर्वदलीय बैठक में विस्तार से बात करेंगे।” 


इस मुद्दे पर भाकपा नेता डी. राजा ने सरकार की पारदर्शिता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को विपक्ष के उठाए गए प्रासंगिक प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए और इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। राजा ने पूछा, “पहलगाम आतंकी हमला कैसे हुआ? क्या हमारी सुरक्षा में चूक हुई? भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की सहमति कैसे बनी और उसमें अमेरिका की क्या भूमिका थी? इन सवालों के जवाब दिए जाने चाहिए।”


द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के वरिष्ठ नेता टीकेएस एलंगोवन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कथित मध्यस्थता का स्वागत किया और इसे “एक अच्छा कदम” बताया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि ट्रंप से किस प्रकार की बातचीत हुई। एलंगोवन ने ANI से कहा, “ट्रंप का कहना है कि उन्होंने युद्ध रोकने के लिए दोनों देशों से बातचीत की। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। यदि बातचीत हुई है तो सरकार को इसकी प्रकृति स्पष्ट करनी चाहिए।” 

एलंगोवन ने भारत सरकार की आतंकवाद विरोधी नीति का समर्थन करते हुए कहा, “आतंकवाद का सभ्य दुनिया में कोई स्थान नहीं है। भारत ने आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए जो कार्रवाई की है, हम उसका समर्थन करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स) के बीच हुई चर्चा का आधार सार्वजनिक किया जाना चाहिए।