
Article
कश्मीर में पहलगाम हमले के दोषियों की तलाश, सुरक्षाबलों ने लगाए पोस्टर
13 May 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। सुरक्षाबलों ने इस हमले में शामिल तीन आतंकियों की पहचान करते हुए उनके पोस्टर जारी कर दिए हैं। साथ ही, आम लोगों से इनकी जानकारी देने की अपील भी की गई है। पोस्टर्स घाटी के विभिन्न इलाकों में लगाए जा रहे हैं ताकि जनता आतंकियों को पहचान सके और सुरक्षा एजेंसियों तक उनकी सूचना पहुंचा सके।
अनंतनाग पुलिस ने ऐलान किया है कि आतंकियों के बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। यह जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ये आतंकी पहलगाम के बैसरन इलाके में 22 अप्रैल को हुए उस कायराना हमले में शामिल थे, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी।
पीएम मोदी ने भी जताई थी सख्त प्रतिबद्धता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हालिया राष्ट्र के नाम संबोधन में भी इस हमले का ज़िक्र करते हुए कहा था कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दोहराया कि भारत आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
पहलगाम हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई के तहत 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक ड्रोन, मिसाइल और फाइटर जेट के जरिए हमले की कोशिशें की गईं, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ा। इसके चलते पाकिस्तान ने भारत के साथ युद्धविराम की अपील की और दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता हुआ।