
Article
ट्रंप का दावा: भारत-पाकिस्तान में परमाणु युद्ध टलवाया, ट्रेड को बनाया हथियार
12 May 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की पहल को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर श्रेय लेने की कोशिश की है। ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार ने दोनों देशों पर यह स्पष्ट कर दिया था कि यदि युद्ध नहीं रोका गया, तो अमेरिका व्यापारिक संबंध खत्म कर देगा।
ट्रंप ने एक प्रेस वार्ता में कहा, “मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल संघर्षविराम कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुझे लगता है कि यह एक स्थायी युद्धविराम साबित होगा।” उन्होंने दोनों देशों के परमाणु हथियारों की मौजूदगी का जिक्र करते हुए कहा कि हालात बेहद गंभीर थे।
ट्रंप ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि भारत और पाकिस्तान, दोनों ही देशों के नेता हालात की गंभीरता को भली-भांति समझते हैं और उन्होंने संयम का परिचय दिया। उन्होंने कहा, "दोनों देश अपने रुख पर अडिग रहे, और यही स्थिरता की नींव है।"
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि शांति बहाली के लिए अमेरिका ने न केवल कूटनीतिक प्रयास किए, बल्कि व्यापार को भी एक रणनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया। ट्रंप ने कहा, "हमने उन्हें स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर आप संघर्ष खत्म करेंगे, तो हम व्यापार करेंगे। अन्यथा, व्यापार संभव नहीं होगा।" ट्रंप ने अपने बयान में दावा किया, “लोगों ने पहले कभी व्यापार को इस तरह कूटनीति के औजार के रूप में इस्तेमाल नहीं किया, जैसा मैंने किया।” उन्होंने कहा कि इसी दबाव के कारण भारत और पाकिस्तान संघर्षविराम के लिए राजी हुए।