Article

सीजफायर के बाद रक्षा मंत्रालय का सख्त संदेश- 'शांति का सम्मान करो, वरना चुकाना पड़ेगा भारी मूल्य'

 10 May 2025

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद रक्षा मंत्रालय ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें सेना, नौसेना और वायुसेना के शीर्ष अधिकारियों ने पाकिस्तान के झूठे प्रचार का खंडन करते हुए देशवासियों को आश्वस्त किया कि भारत की सभी सैन्य व्यवस्थाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।  कमोडोर रघु आर. नायर ने कहा, "जैसा कि विदेश सचिव पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं, भारत और पाकिस्तान सभी प्रकार के सैन्य अभियानों को रोकने पर सहमत हो गए हैं। हाल के दिनों में जो घटनाएं हुईं, उनकी पूरी जानकारी हमने साझा की है। भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना मातृभूमि की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध, सतर्क और तैयार हैं। पाकिस्तान की किसी भी आक्रामक हरकत का निर्णायक जवाब दिया गया है, और भविष्य में भी दिया जाएगा।"


सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान की दुष्प्रचार मुहिम की पोल खोलते हुए कहा: “पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके JF-17 लड़ाकू विमानों ने हमारे S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल ठिकानों को नुकसान पहुंचाया है — यह पूरी तरह से झूठ है। उसी तरह उसने कहा कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट और भुज स्थित एयरबेस पर हमले किए गए, जबकि ये सभी ठिकाने पूरी तरह सुरक्षित हैं।” उन्होंने आगे कहा, “चंडीगढ़ और ब्यास में स्थित हमारे हथियार डिपो को नुकसान पहुंचाने का भी दावा किया गया, जबकि इनमें से किसी पर भी कोई हमला नहीं हुआ। हमने पहले भी स्पष्ट किया है कि भारत की सभी सैन्य सुविधाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।”

कर्नल सोफिया ने पाकिस्तान के उस आरोप को भी खारिज किया जिसमें कहा गया कि भारत ने मस्जिदों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा: “भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, और हमारी सेना इस मूल भावना की पूर्ण झलक देती है। हमने केवल पाकिस्तान के सैन्य ढांचे पर जवाबी कार्रवाई की। स्कर्दू, जैकबाबाद, सरगोधा और बुलारी एयरबेस को हमारी वायुसेना ने गंभीर क्षति पहुंचाई है।”

कर्नल कुरैशी ने यह भी बताया कि भारतीय हमलों से पाकिस्तान के एयर डिफेंस और रडार सिस्टम को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है,  “LoC के पास उनके कमांड एंड कंट्रोल लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन को निशाना बनाया गया। उनकी सैन्य क्षमता — आक्रामक और रक्षात्मक दोनों — को इस स्तर पर नुकसान पहुंचा है कि वे अब किसी बड़ी कार्रवाई की स्थिति में नहीं हैं।” उन्होंने अंत में कहा: “भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह तैयार और सतर्क हैं। देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए हम हर स्तर पर प्रतिबद्ध हैं।”