भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव चरम पर है। इसी बीच, पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि उसने भारत के 10 प्रमुख सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अहमद चौधरी के अनुसार, इन ठिकानों में पंजाब की ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसिलिटी, उरी सप्लाई डिपो, राजस्थान का सूरतगढ़ एयरबेस, आदमपुर में S-400 डिफेंस सिस्टम, देहरंग्यारी की आर्टिलरी पोजिशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं।
इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारत ने उसके रफीकी (शोरकोट), मुरीद (चकवाल) और चकलाला (रावलपिंडी) एयरबेस पर जवाबी हमले किए। चकलाला कैंट से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर का आवास स्थित है।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने स्वीकार किया कि कुछ भारतीय मिसाइलों को वे रोकने में असफल रहे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम अधिकतर मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने में सफल रहा। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मिली लगभग 1 अरब डॉलर (करीब 20 हजार करोड़ रुपये) की मदद को लेकर भारत पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भारत ने इस फंडिंग को रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहा।”
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार को एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, “अगर भारत अपनी सैन्य कार्रवाई रोकता है, तो पाकिस्तान भी ऐसा ही करेगा। हमारे देश ने हमेशा शांति का पक्ष लिया है। अगर समझदारी की गुंजाइश अब भी बची है, तो भारत को कदम पीछे खींचने चाहिए।”