
Article
भारत-पाक तनाव पर G7 और सिंगापुर की चिंता, कहा- सैन्य टकराव से बचें
10 May 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता गहराने लगी है। जी7 देशों — कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका — के विदेश मंत्रियों और यूरोपीय संघ ने एक साझा बयान जारी कर दोनों देशों से अधिकतम संयम बरतने और शांति कायम रखने की अपील की है। बयान में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई है, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी।
जी7 ने कहा, "हम भारत और पाकिस्तान से अपील करते हैं कि वे तत्काल तनाव कम करें। किसी भी प्रकार की सैन्य कार्रवाई इस क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। हम दोनों देशों से सीधी बातचीत के जरिए समाधान निकालने का आग्रह करते हैं।" भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते टकराव को लेकर सिंगापुर ने भी गंभीर चिंता जताई है। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय (एमएफए) ने
शुक्रवार को बयान जारी कर कहा, "हम दोनों देशों से तनाव कम करने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करते हैं। बातचीत के जरिए समाधान निकालना ही सबसे सही रास्ता है।" सिंगापुर ने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान की यात्रा न करने की सलाह दी है।
मंत्रालय ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए, भीड़भाड़ से बचें, स्थानीय समाचारों पर नजर रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तानी जवाबी कार्रवाई से तनाव चरम पर
गौरतलब है कि 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने गुरुवार और शुक्रवार की रात जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए। इससे दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है।