Article

दिल्ली में सुरक्षा अभ्यास तेज, ITO पर हुआ एयर सायरन सिस्टम का ट्रायल

 09 May 2025

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को दिल्ली के ITO स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) भवन की छत पर एयर रेड सायरन का परीक्षण किया गया। दोपहर 3 बजे शुरू हुई यह टेस्टिंग करीब 15–20 मिनट तक चली। इस सायरन परीक्षण का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का आकलन करना है।


गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहराता गया, जिसमें हाल ही में हुए ड्रोन और मिसाइल हमले भी शामिल हैं। दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि राजधानी की सभी ऊंची इमारतों पर ऐसे सायरन लगाए जाएंगे। 

उन्होंने कहा, “दिल्ली में सायरन सिस्टम की स्थापना शुरू हो चुकी है। इन सायरनों की रेंज 8 किलोमीटर तक होगी और इन्हें एक सिंगल कमांड सेंटर से संचालित किया जा सकेगा।” मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि आज रात से 40–50 अतिरिक्त सायरन राजधानी की ऊंची इमारतों पर लगाए जाएंगे। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यह परीक्षण केवल तैयारी की प्रक्रिया का हिस्सा है और घबराने की आवश्यकता नहीं है। गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सख्त कर दी गई है।

 सरकारी कार्यालयों, जल शोधन संयंत्रों, अदालतों, विदेशी दूतावासों, रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों, मॉल और भीड़भाड़ वाले बाज़ारों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों सहित अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस ने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और रात्रि गश्त को बढ़ा दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी ज़ोन के विशेष आयुक्त अपने-अपने डिप्टी कमिश्नर्स के साथ लगातार बैठकें कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।