
Article
India-Pakistan Tension: चिनाब नदी में बढ़ा जलस्तर, भारत ने सलाल डैम के गेट भी खोले
09 May 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच अब जल नीति के मोर्चे पर भी भारत ने कड़ा रुख अपनाया है। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण चिनाब नदी पर बने बगलिहार और सलाल बांधों के कई गेट खोल दिए गए हैं, जिससे पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी के प्रवाह में अचानक तेजी आ गई है। यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब भारत ने हाल ही में सिंधु जल संधि को भी स्थगित कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ा, जिसके बाद बगलिहार और सलाल डैम के गेट खोलने पड़े। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान की ओर पानी के बहाव को रोकने के लिए इन बांधों के गेट बंद कर दिए थे, जिसके चलते चिनाब नदी में पाकिस्तान के हिस्से में जलस्तर काफी गिर गया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पानी का स्तर 25-30 फीट से घटकर मात्र 2-3 फीट रह गया था। अब भारी बारिश के बाद गेट खोलने से पाकिस्तान में एक बार फिर जलप्रवाह में वृद्धि देखी जा रही है।
बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर में जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। रामबन जिले के चंबा सेरी इलाके में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। कई वाहन रास्ते में फंसे रह गए। प्रशासन के लिए हाईवे को फिर से चालू करना एक बड़ी चुनौती बन गया है। भारत सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने का ऐलान किया था। यह समझौता 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था, जिसके तहत सिंधु और उसकी सहायक नदियों के जल उपयोग को लेकर नियम तय किए गए थे। खास बात यह है कि चिनाब नदी पाकिस्तान की कृषि व्यवस्था के लिए बेहद अहम मानी जाती है।
गौरतलब है कि 6-7 मई की रात भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।