भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते सैन्य तनाव के बीच भारतीय सेना ने शुक्रवार को एक अहम बयान जारी किया। सेना ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों के माध्यम से कई हमले करने की कोशिश की, जिन्हें समय रहते प्रभावी ढंग से नाकाम कर दिया गया।
सेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए पोस्ट में बताया कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की कई घटनाएं दर्ज की गईं। सेना ने दो टूक कहा कि भारत सभी नापाक इरादों का "बलपूर्वक और ठोस जवाब" देगा।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात पर चीन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने गुरुवार को कहा,
"भारत और पाकिस्तान दोनों हमारे पड़ोसी हैं, और मौजूदा हालात को लेकर चीन चिंतित है। हम सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करते हैं और दोनों पक्षों से अपील करते हैं कि वे संयम बरतें, शांति और स्थिरता के हित में कार्य करें तथा अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का पालन करें।"
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि चीन, वैश्विक समुदाय के साथ मिलकर मौजूदा तनाव को कम करने की दिशा में रचनात्मक भूमिका निभाने को तैयार है।
दूसरी ओर, अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में हस्तक्षेप नहीं करेगा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक टीवी साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका इन देशों को नियंत्रित नहीं कर सकता, लेकिन दोनों परमाणु शक्तियों से तनाव घटाने की अपील कर सकता है।
"भारत और पाकिस्तान के बीच जो हो रहा है, वह खतरनाक है। हमारा प्रयास रहेगा कि यह तनाव किसी बड़े संघर्ष में न बदले। लेकिन हम सीधे तौर पर इसमें शामिल नहीं होंगे।"
उप राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो की ओर से यह संदेश भी दिया कि अमेरिका चाहता है कि स्थिति जल्द शांत हो।
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार देर रात एक बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में भारतीय सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने की कोशिश की।
बयान के अनुसार,
"हमने स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के तहत काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक क्षमताओं का इस्तेमाल करते हुए इन खतरों को तेज़ी से निष्प्रभावी कर दिया।" गौरतलब है कि भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत नियंत्रण रेखा पार कर पीओके और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे।