Article

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा साइबर खतरा, भारतीय वेबसाइटों पर पाकिस्तानी हैकरों की घुसपैठ

 05 May 2025

भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी हैकरों ने रक्षा से जुड़ी कई भारतीय वेबसाइटों को निशाना बनाने की कोशिश की है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि कुछ संवेदनशील डेटा—जैसे रक्षा कर्मियों के लॉगिन क्रेडेंशियल्स—से समझौता हुआ हो सकता है। सेना के अनुसार, 'पाकिस्तान साइबर फोर्स' नामक एक हैकर समूह ने मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज और मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस के डेटा तक कथित रूप से पहुंच बना ली है।



इसके अलावा, आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड (AVNL) की आधिकारिक वेबसाइट को भी डिफेस (विकृत) करने का प्रयास किया गया। हमले में वेबसाइट पर पाकिस्तानी झंडा और 'अल खालिद' टैंक के चित्र पोस्ट किए गए। प्रभावित वेबसाइट को तत्काल ऑफलाइन कर ऑडिट के लिए भेज दिया गया है, ताकि संभावित क्षति का मूल्यांकन कर उसे रोका जा सके। सेना ने कहा कि साइबर सुरक्षा एजेंसियां और विशेषज्ञ संभावित खतरे का समय रहते पता लगाने के लिए पूरे साइबरस्पेस पर सक्रिय निगरानी कर रहे हैं। सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा ढांचे को मजबूत किया जा रहा है और डिजिटल परिसंपत्तियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हमलों से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।


22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी, के बाद से पाकिस्तानी हैकर समूहों द्वारा भारत पर साइबर हमले तेज हो गए हैं। इनमें से कुछ घटनाओं में शामिल हैं: 'HOAX1337' और 'नेशनल साइबर क्रू' ने जम्मू के आर्मी पब्लिक स्कूलों की वेबसाइटों को डिफेस करने का प्रयास किया, जिनमें पहलगाम हमले के पीड़ितों का उपहास करने वाले संदेश पोस्ट किए गए। पूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली एक वेबसाइट, आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, और भारतीय वायुसेना के पूर्व अधिकारियों की वेबसाइटें भी निशाने पर रहीं।


भारतीय सेना के अनुसार, इससे पहले 'IOK हैकर' नामक पाकिस्तानी समूह द्वारा किए गए एक बड़े साइबर हमले को सफलतापूर्वक नाकाम किया गया था। इस समूह ने आर्मी पब्लिक स्कूल श्रीनगर, रानीखेत, आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन, और IAF प्लेसमेंट पोर्टल को निशाना बनाने की कोशिश की थी।