
Article
पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र का एक्शन, 16 पाकिस्तानी चैनल ब्लॉक, बीबीसी को चेतावनी
14 Aug 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई और सख्त कर दी है। गृह मंत्रालय की सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार ने भारत, सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील, झूठे और भ्रामक सामग्री प्रसारित करने वाले 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने इन चैनलों पर देश विरोधी दुष्प्रचार फैलाने और सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का आरोप लगाया है।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले पर बीबीसी (BBC) की रिपोर्टिंग को लेकर भी सख्त आपत्ति दर्ज कराई है। भारत में बीबीसी की प्रमुख जैकी मार्टिन को सरकार की "गंभीर चिंता" से अवगत कराया गया है। सरकार ने विशेष तौर पर आतंकवादियों को "उग्रवादी" (militant) कहने पर आपत्ति जताते हुए बीबीसी को औपचारिक पत्र भेजा है। केंद्र ने स्पष्ट किया है कि आतंकी घटनाओं की रिपोर्टिंग में शब्दों की चयन प्रक्रिया बेहद संवेदनशील विषय है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। भारत सरकार फिलहाल बीबीसी की रिपोर्टिंग पर लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी प्रकार की असंतुलित या पक्षपातपूर्ण कवरेज पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।