पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र की मोदी सरकार पर सवालों की बौछार कर दी है। शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।
राउत ने शाह को "भारत के इतिहास का सबसे नाकाम गृह मंत्री" बताते हुए कहा कि 26 निर्दोष लोगों की मौत के बावजूद केंद्र सरकार केवल राजनीति में व्यस्त है।
राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “क्या आर्टिकल 370 को खत्म करने से जम्मू-कश्मीर में हालात सुधरे हैं? बीजेपी लोगों को सिर्फ झूठे दावों से भ्रमित कर रही है।” उन्होंने याद दिलाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में संसद में दावा किया था कि आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर में शांति बहाल हुई है और आतंकी घटनाओं में 70% की गिरावट आई है।
संजय राउत ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, “मोदी और शाह विपक्ष को खत्म करने, नेताओं को खरीदने, गिरफ्तार करने और सरकारें गिराने में व्यस्त हैं। लेकिन जब बात देश की सुरक्षा की आती है, तो सरकार नाकाम साबित हो रही है।”
उन्होंने पूछा कि “जब गृह मंत्री राजनीतिक जोड़-तोड़ में व्यस्त रहते हैं, तो ऐसे में देश की रक्षा कौन करेगा?” राउत ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केवल सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और चुनावी रणनीतियों में उलझी हुई है।
राउत ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने संसद में झूठ बोला कि नोटबंदी और आर्टिकल 370 के हटने से आतंकवाद खत्म हो गया है। उन्होंने सवाल उठाया, “क्या आतंकियों को उनकी भाषा में जवाब देने का मतलब हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण है? या फिर सर्जिकल स्ट्राइक की घोषणा क्योंकि चुनाव नज़दीक हैं?” वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से न्याय की मांग की।