अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ एक बड़ी विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। CNN और Reuters की रिपोर्टों के मुताबिक, हेगसेथ ने यमन में ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई की गोपनीय जानकारी एक प्राइवेट मैसेजिंग ऐप Signal पर साझा की थी।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह जानकारी एक निजी चैट ग्रुप में साझा की गई, जिसमें उनकी पत्नी, उनके भाई और उनके निजी वकील भी शामिल थे।
सैन्य कार्रवाई की गोपनीय जानकारी लीक
सूत्रों के अनुसार, चैट से यह पता चला है कि ग्रुप में एक दर्जन से ज्यादा सदस्य थे और इसमें एयर स्ट्राइक की योजना, तारीखें और रणनीति जैसी संवेदनशील जानकारियाँ साझा की गई थीं। इतना ही नहीं, एक अन्य कैबिनेट स्तर के ग्रुप में भी इसी तरह की जानकारियाँ साझा करने की बात सामने आई है, जिसकी पेंटागन द्वारा स्वतंत्र जांच शुरू की गई है। अमेरिकी सीनेट में डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने इस पूरे प्रकरण को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा करार दिया और हेगसेथ को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की है। हालांकि, अब तक व्हाइट हाउस, पेंटागन और खुद हेगसेथ की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब पेंटागन में पहले से ही प्रशासनिक अस्थिरता बनी हुई है। हाल ही में हेगसेथ ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों — डैन कैलडवेल, डेरिन सेलनिक और कॉलिन कैरोल — को बर्खास्त किया था।
इसके अलावा चीफ ऑफ स्टाफ जो कैस्पर ने इस्तीफा दे दिया था, हालांकि माना जा रहा है कि उन्हें दोबारा नियुक्त किया जा सकता है।
बर्खास्त किए गए अधिकारियों ने एक संयुक्त बयान में किसी भी लीक से इनकार किया है और बर्खास्तगी के तरीके पर गहरी नाराज़गी जताई है।