
Article
बीच सड़क पर नमाज नहीं, अनुशासन का पालन जरूरी – योगी आदित्यनाथ
28 Aug 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने राज्य प्रशासन द्वारा सड़कों पर नमाज़ पढ़ने पर लगाई गई रोक का समर्थन किया है। उन्होंने इस फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक आयोजनों से अव्यवस्था नहीं फैलनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को महाकुंभ के दौरान प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं से अनुशासन सीखना चाहिए।
सीएम योगी ने पीटीआई को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा, "सड़कें आवागमन के लिए होती हैं, धार्मिक आयोजनों के लिए नहीं। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 66 करोड़ श्रद्धालु आए, लेकिन कहीं कोई अव्यवस्था नहीं हुई। न लूटपाट, न आगजनी, न छेड़छाड़, न तोड़फोड़, न अपहरण – यही धार्मिक अनुशासन है।"
सीएम योगी ने आगे कहा कि महाकुंभ में आए श्रद्धालु शांतिपूर्ण तरीके से आए, महास्नान किया और फिर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए। "त्योहार और धार्मिक आयोजन बदतमीजी या अराजकता का माध्यम नहीं बनने चाहिए। अगर सुविधाओं की मांग की जाती है, तो अनुशासन का पालन करना भी सीखना होगा," उन्होंने जोड़ा। नई शिक्षा नीति में भाषा को लेकर चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी ने कहा कि हिंदी का विरोध कुछ नेताओं द्वारा संकीर्ण राजनीतिक हितों के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, "तमिलनाडु जैसे राज्यों में हिंदी का विरोध राजनीति से प्रेरित है। उत्तर प्रदेश में हम तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और मराठी पढ़ा रहे हैं, तो क्या इससे यूपी छोटा हो गया? बल्कि इससे रोजगार के नए अवसर बढ़े हैं।" उन्होंने कहा, "सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि जो लोग इस भाषा विवाद को बढ़ावा दे रहे हैं, वे असल में युवाओं के रोजगार पर चोट कर रहे हैं। "ऐसे नेता अपने राजनीतिक एजेंडे को भले ही पूरा कर लें, लेकिन वे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।