झारखंड के साहिबगंज में एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जहां दो मालगाड़ियों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सीआईएसएफ के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब बरहेट में खड़ी एक मालगाड़ी को कोयला लेकर फरक्का जा रही तेज रफ्तार ट्रेन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रेनों के इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें आग लग गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि उड़ गए इंजनों के परखच्चे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फरक्का से लालमटिया की ओर जा रही मालगाड़ी बरहेट में खड़ी थी, तभी लालमटिया से कोयला लेकर फरक्का जा रही दूसरी मालगाड़ी ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों इंजनों के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई। हादसे में जिन दो लोको पायलट की मौत हुई, उनमें अंबुज महतो बोकारो के रहने वाले थे, जबकि बीएस मॉल बंगाल के निवासी थे।
हादसे में घायल सीआईएसएफ के जवानों का इलाज बरहेट सदर अस्पताल में चल रहा है। टक्कर के कारण कोयला लदी मालगाड़ी में भीषण आग लग गई और कई बोगियां पटरी से उतर गईं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह दुर्घटना साहिबगंज जिले के बरहेट एमजीआर लाइन पर हुई, जहां झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया से पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी तक कोयला लदी मालगाड़ियां नियमित रूप से चलती हैं। हादसे के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Read This Also:- Jharkhand: बोकारो में रोजगार आंदोलन ने ली एक जान, लाठीचार्ज के बाद युवक की मौत