पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी के लंदन दौरे के दौरान ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में हंगामा हो गया। जब ममता बनर्जी भाषण दे रही थीं, तभी स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के छात्र नेताओं ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए ‘गो बैक’ के नारे लगाए। SFI के छात्र नेताओं ने ममता बनर्जी से आरजी कर मेडिकल कॉलेज कांड को लेकर सवाल पूछे और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हो गया। छात्रों के तीखे सवालों पर ममता बनर्जी ने जवाब देते हुए कहा कि यह मामला फिलहाल अदालत में है और इसकी जांच केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है।
ममता का पलटवार – ‘बंगाल जाइए और अपनी राजनीति मजबूत कीजिए’
विरोध का सामना करने के बावजूद ममता बनर्जी ने मंच से ही SFI छात्रों को जवाब दिया। उन्होंने कहा,
"यह मंच राजनीति के लिए नहीं है, इसे राजनीतिक अखाड़ा मत बनाइए। अगर आपको राजनीति करनी है तो बंगाल जाइए और अपनी पार्टी को मजबूत कीजिए।" अपने भाषण के दौरान ममता बनर्जी ने एक तस्वीर दिखाते हुए दावा किया कि उन पर हमला करने की कोशिश की गई थी। इसके साथ ही जब उन्होंने बंगाल में लाखों करोड़ रुपये के निवेश का जिक्र किया, तो एक युवक ने उनसे निवेश के सटीक आंकड़े पूछे। इस पर ममता ने जवाब दिया – "बहुत सारे हैं।"
जब आयोजकों ने प्रदर्शनकारी युवकों को चुप कराने की कोशिश की, तो ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें बोलने दिया जाए, क्योंकि वे उनका नहीं बल्कि उनके संस्थान का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा,
"ये लोग हर जगह ऐसा ही करते हैं, जहां भी मैं जाती हूं। मैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई – सभी धर्मों का सम्मान करती हूं। केवल एक जाति या समुदाय का नाम मत लीजिए, सभी का नाम लीजिए।"
प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने ‘गो अवे’ के नारे भी लगाए, जिस पर ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
"दीदी को कोई फर्क नहीं पड़ता। दीदी साल में दो बार आएगी और रॉयल बंगाल टाइगर की तरह आएगी और लड़ेगी।" ममता बनर्जी के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन को लेकर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने तंज कसा। उन्होंने कहा,
"हमने पहले ही कहा था कि जब वह ब्रिटेन के किसी विश्वविद्यालय में भाषण देने जाएंगी, तो उन्हें आरजी कर कॉलेज में जो हुआ, उसका जवाब देना होगा। लंदन में भी लोग उनसे सवाल कर रहे हैं।"
Read This Also:- विधानसभा में धार्मिक नारे, भाजपा ने राज्य का दर्जा बहाल करने पर जताई चिंता