Article

Delhi Budget: बजट के दौरान CM रेखा गुप्ता नहीं भूलीं ‘शीशमहल’ का नाम लेना, केजरीवाल पर खूब कसे तंज

 04 Sep 2025

दिल्ली में सत्तारूढ़ रेखा गुप्ता सरकार ने आज अपने पहले बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, और झुग्गीवासियों के कल्याण व विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए धन का खजाना खोलकर उदारता का परिचय दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सरकार पर तीखे और कड़े हमले बोले, और दिल्ली की मौजूदा बदहाल स्थिति के लिए उसे पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया। अपने बजट भाषण के दौरान उन्होंने बार-बार "शीशमहल" का जिक्र किया और इसे लेकर तंज कसे। पर्यटन क्षेत्र के लिए बजट में धन आवंटन की घोषणा करते हुए रेखा गुप्ता ने विपक्ष में बैठे आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की और कहा, "आप लोग बिल्कुल चिंता न करें, हम आपके प्रिय शीशमहल को भी पर्यटन का हिस्सा बनाने जा रहे हैं।" 


इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल को लगातार निशाने पर रखा और उनकी नीतियों व कार्यशैली पर तीखे कटाक्ष किए। अपनी सरकार का पहला बजट विधानसभा में पेश करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने "शीशमहल" का उल्लेख करके अरविंद केजरीवाल पर शब्दों के तीखे और तंज भरे तीर चलाए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "हमारे और आपके बीच जमीन-आसमान का अंतर है। आपने अपने लिए भव्य और आलीशान शीशमहल बनवाया, लेकिन हम गरीबों और जरूरतमंदों के लिए साधारण मकान बनाने की दिशा में काम करेंगे। आपने अपने निजी आवास में लाखों रुपये की लागत से शानदार शौचालय बनवाए, जबकि हमारा ध्यान झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे शौचालयों के निर्माण पर है।"

 रेखा गुप्ता ने आगे आरोप लगाया, "आपने दिल्ली की जनता से टैक्स के रूप में इकट्ठा किया गया कीमती पैसा पूरे देश में अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार और निजी स्वार्थों के लिए बर्बाद कर दिया।" केजरीवाल पर सीधा हमला बोलते हुए उन्होंने तंज कसा, "ऐसा शख्स मैंने पहली बार देखा, जो एक राज्य का मुख्यमंत्री होने के बावजूद हर जगह कूदता-फांदता फिरे और ऐलान करे कि मैं यहाँ जाऊंगा, वहाँ जाऊंगा, और प्रधानमंत्री बनूंगा। अब तो वह विधायक भी नहीं रहे, लेकिन कोई बात नहीं, यह दिल्ली की समझदार जनता का स्पष्ट और अंतिम फैसला है।" पर्यटन क्षेत्र के लिए धन आवंटन की घोषणा के दौरान रेखा गुप्ता ने एक बार फिर "शीशमहल" का जिक्र छेड़ा।

 इस दौरान उनके साथी विधायकों ने पीछे से सुझाव दिया कि शीशमहल को भी पर्यटन स्थल के रूप में शामिल किया जाए। इस पर हँसते हुए सीएम ने जवाब दिया, "हाँ, बिल्कुल, हम शीशमहल को भी पर्यटन का हिस्सा बना देंगे। इसके साथ ही भारत मंडपम और प्रधानमंत्री संग्रहालय जैसे प्रतिष्ठित स्थानों को भी इसमें शामिल करेंगे। शीशमहल को देखने के लिए लोगों से टिकट वसूली जाएगी, और दूर-दूर से पर्यटक इसे देखने आएंगे।" उन्होंने आगे अपने विस्तृत प्लान का खुलासा करते हुए कहा कि इस साल दिल्ली में एक भव्य अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अलावा, दिल्ली के ऐतिहासिक और आधुनिक स्थानों जैसे वॉर मेमोरियल, प्रधानमंत्री संग्रहालय, नवनिर्मित संसद भवन, यशोभूमि, और भारत मंडपम को पर्यटन सर्किट में शामिल किया जाएगा, ताकि दिल्ली को पर्यटन के नक्शे पर एक नई पहचान मिले और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले।

Read This Also:- केजरीवाल के खिलाफ FIR पर FIR, अब सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियमन के उल्लंघन पर केस दर्ज़