Article

लखनऊ में वकील-पुलिस टकराव: थाने में बदसलूकी और अमानवीय व्यवहार के गंभीर आरोप

 12 Sep 2025

लखनऊ में वकीलों और पुलिस के बीच विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। राजधानी के विभूति खंड थाने में एक वकील के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार, गाली-गलौज और यहां तक कि जबरन पेशाब पिलाने का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है। पीड़ित वकील सौरभ वर्मा का दावा है कि जब वे अपने साथी की मदद के लिए थाने पहुंचे, तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बर्बरता की। इस घटना के बाद वकीलों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।


घटना शुक्रवार रात की है, जब वकील सौरभ वर्मा को उनके मित्र अमित गुप्ता ने फोन कर थाने बुलाया। अमित ने बताया कि पुलिसकर्मी उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। इस पर सौरभ वर्मा अपने साथी वकील राहुल पांडे के साथ विभूति खंड थाने पहुंचे, लेकिन वहां पहले से मौजूद वर्दीधारी और सादे कपड़ों में कुछ अन्य पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से उनके साथ भी बदसलूकी शुरू कर दी। सौरभ वर्मा ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके साथ न केवल गाली-गलौज और मारपीट की, बल्कि उनकी सोने की चेन तक छीन ली। सबसे चौंकाने वाला दावा यह है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें जबरन पेशाब पिलाने की कोशिश की। इस आरोप के सामने आने के बाद वकील समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया।

इस घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में वकील थाने पर जमा हो गए और विरोध में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की। बढ़ते दबाव के बीच प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और 9 नामजद पुलिसकर्मियों समेत कुछ अज्ञात पुलिसवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की छवि पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वकीलों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

Read This Also:- विवादों में आए न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा का इलाहाबाद HC में तबादला, वकीलों का विरोध, काम ठप करने की धमकी