
Article
"राज्य की आर्थिक मजबूरी, मुफ्त बिजली नहीं दे सकते – जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला"
15 Sep 2025

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में स्पष्ट किया कि सरकार के पास इतनी आर्थिक क्षमता नहीं है कि वह सभी नागरिकों को मुफ्त बिजली उपलब्ध करा सके। उन्होंने कहा कि मौजूदा बजट में भी 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का कोई प्रावधान नहीं है। सीएम उमर ने राज्य की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि फिलहाल कोई नया बिजली परियोजना शुरू करना संभव नहीं है। ऐसे में बिजली कटौती सरकार की मजबूरी है, न कि उसकी विफलता। उन्होंने यह भी कहा कि यह बजट व्यावहारिकता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, न कि किसी को खुश करने के लिए लोकलुभावन वादों से भरा गया है।
उमर अब्दुल्ला ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि सरकार के पास पर्याप्त संसाधन होते, तो राज्य खुद अपनी बिजली परियोजनाओं में निवेश कर सकता था। लेकिन मौजूदा स्थिति में प्रदेश को अपने सीमित संसाधनों के अनुसार ही कार्य करना पड़ रहा है। सामाजिक योजनाओं के लिए भी बजट में सीमित राशि आवंटित की गई है ताकि महंगाई का अतिरिक्त बोझ आम जनता पर न पड़े।
केंद्र पर निर्भरता और विपक्ष की राजनीति
Read This Also:- Jammu and Kashmir: आतंक की साजिश नाकाम, NIA ने 12 ठिकानों पर की छापेमारी