Article

'बीजेपी सत्ता में आई तो मुस्लिम विधायकों को निकाल देंगे' – सुवेंदु अधिकारी के बयान से मचा बवाल

 15 Sep 2025

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को एक विवादित बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी। उन्होंने कहा कि 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों में यदि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में आती है, तो वह मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से बाहर निकाल देगी। उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। 


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अधिकारी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए इसे ‘घृणास्पद भाषण’ करार दिया। टीएमसी नेताओं ने बीजेपी विधायक की मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाए। बीते दिनों हल्दिया से भाजपा विधायक तापसी मंडल के पार्टी में शामिल होने के बाद अधिकारी ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए इसे "सांप्रदायिक प्रशासन" बताया था। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार मुस्लिम लीग के दूसरे संस्करण की तरह काम कर रही है।

टीएमसी का कड़ा पलटवार


तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने अधिकारी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि को अपने साथी विधायकों के खिलाफ इस तरह की भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, "संसद या विधानसभा में बहस और तर्क होना स्वाभाविक है, लेकिन धर्म के आधार पर किसी विशेष समुदाय के विधायकों को निशाना बनाना संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। यह न केवल खतरनाक और भड़काऊ है, बल्कि एक आपराधिक कृत्य भी है।"

बीजेपी के भीतर भी मची हलचल


अधिकारी के इस बयान से बीजेपी के भीतर भी असहजता देखी जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनके बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। यह पहला मौका नहीं है जब सुवेंदु अधिकारी के विवादित बयानों ने उनकी पार्टी में भी असहमति पैदा की हो। इससे पहले, 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे को खारिज करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, "हमें अल्पसंख्यक मोर्चा की जरूरत नहीं है, जो हमारे साथ हैं, हम उनके साथ हैं।" उनकी इस टिप्पणी को पार्टी के सहयोगियों ने सार्वजनिक रूप से खारिज कर दिया था।

Read This Also:- Karnataka: BJP का आरोप, योजनाओं की देखरेख के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को सरकारी फंड से पैसा दिया गया