Article

"औरंगजेब की कब्र हटाने की जरूरत नहीं, उस पर शौचालय बनवा दो" - मनोज मुंतशिर का तीखा तंज

 16 Sep 2025

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म ‘छावा’ देशभर में जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म की कहानी मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसमें मुगलों के अत्याचारों और औरंगजेब के क्रूर शासन को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है। फिल्म के रिलीज होते ही लोगों के मन में औरंगजेब के प्रति गुस्सा और नफरत तेजी से बढ़ने लगी है। सोशल मीडिया पर लोग खुलकर इस विषय पर अपनी राय रख रहे हैं। इसी बीच अब मशहूर लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी औरंगजेब की कब्र को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।


औरंगजेब की कब्र पर क्यों खड़ा हुआ विवाद?


हाल ही में मनोज मुंतशिर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह औरंगजेब की कब्र को लेकर अपनी बेबाक राय रखते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि औरंगजेब की कब्र को हटाने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि उसके ऊपर एक शौचालय बनवा दिया जाना चाहिए। वीडियो में मनोज मुंतशिर कहते हैं, "आज देश में एक आवाज उठ रही है कि महाराष्ट्र में बनी औरंगजेब की कब्र को हटा देना चाहिए। लेकिन मैं कहता हूं कि नहीं, इसे हटाने की जरूरत नहीं है। जब हम श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बना रहे थे, तब कुछ लोग हमें ज्ञान दे रहे थे कि भगवान तो कण-कण में हैं, मंदिर बनाने की क्या जरूरत है।" 

इसके आगे उन्होंने और भी तीखा बयान देते हुए कहा, "मैं भारत सरकार से विनती करता हूं कि औरंगजेब की कब्र को हटाने के बजाय उसके ऊपर एक शौचालय बनवा दिया जाए। आखिर उस हत्यारे के लिए हम सनातनी यूरिया और नमक तो दान कर ही सकते हैं।" अपने वीडियो में मनोज मुंतशिर ने उन लोगों पर भी निशाना साधा, जो अक्सर यह बयान देते हैं कि 'हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं है।' उन्होंने कहा, "मैं बड़े विनम्रता से कहना चाहता हूं कि हिंदुस्तान हमारे बाप का था, हमारे बाप का है और हमारे बाप का ही रहेगा। हमें इस बात पर गर्व है कि यह देश सनातन परंपराओं का पोषक है।" मनोज मुंतशिर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक तरफ लोग उनकी बेबाक राय की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे विवादित और सांप्रदायिक बयान बता रहे हैं।

Read This Also:- हिंदू एक्टिविस्ट चक्रवर्ती सुलिबेले का बयान: 'दूसरे धर्म की लड़कियों से शादी कर उन्हें हिंदू धर्म में लाएं'