
Article
धमकी से जुड़े विवाद के बाद JDU विधायक गोपाल मंडल का महिला डांसर संग ठुमकते हुए वीडियो हो रहा वायरल
17 Sep 2025

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक गोपाल मंडल अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में, एक शिक्षक ने उन पर धमकाने का आरोप लगाया था, और अब उनका एक नया वीडियो फिर से चर्चा का केंद्र बन गया है। इस वीडियो में गोपाल मंडल एक होली मिलन समारोह में महिला डांसरों के साथ मंच पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल का बताया जा रहा है, और सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो गया है।
Read This Also:- Hindi-Tamil भाषा विवाद- DMK ने बदला हिंदी में लिखे ₹ का चिन्ह, अब तमिल भाषा में "ரூ" (रू) लिखा जाएगा