
Article
जीतनराम मांझी ने प्रयागराज कुंभ स्नान के बाद लालू और ममता पर कसा तंज
15 Oct 2025

केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी ने गुरुवार को प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने अपने कुंभ स्नान के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा। मांझी का यह कदम एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया, खासकर तब जब वे पूर्व में रामायण को काल्पनिक मानते हुए भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठा चुके थे, जिसकी वजह से उनकी टिप्पणी विवादों का कारण बनी थी। जीतनराम मांझी ने बुधवार को कुंभ स्नान के दौरान अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, और साथ ही लिखा, "लीजिए भाई, हमने भी कुंभ स्नान कर लिया। अब अगर किसी को पेट में दर्द हो रहा है, तो हम उनका कुछ नहीं कर सकते। वैसे लालू यादव और ममता दीदी को शायद थोड़ी ज्यादा समस्या हो सकती है।" उनके इस बयान ने त्वरित प्रतिक्रिया प्राप्त की, और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Read This Also:- अभिषेक बनर्जी BJP में शामिल होंगे या नहीं? ममता बनर्जी से कथित मतभेदों पर दिया बड़ा बयान