Article

अल्पसंख्यकों पर हमले की खबरों को BGB प्रमुख ने बताया गलत, सुरक्षा को लेकर दिया बयान

 15 Oct 2025

भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा सुरक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल बैठक आयोजित की गई, जिसमें बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद अशरफज्जमां सिद्दीकी और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में सीमा सुरक्षा, अवैध गतिविधियों पर रोकथाम और दोनों देशों के बीच समन्वय को मजबूत करने पर गहन चर्चा की गई। बैठक के दौरान बीजीबी प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद अशरफज्जमां सिद्दीकी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले की खबरों को बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत किया गया बताया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के 8 किलोमीटर के भीतर स्थित पूजा पंडालों को सुरक्षा प्रदान की गई थी और यह आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।


सीमा पर बाड़बंदी को लेकर बांग्लादेश की आपत्ति


सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर BGB प्रमुख ने कहा कि दोनों देशों के बीच यह एक संवेदनशील मुद्दा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीमा संधि के अनुसार, किसी भी पक्ष को 150 गज के भीतर स्थायी संरचना बनाने की अनुमति नहीं है। जब बाड़बंदी इस दायरे में की जाती है, तो संवादहीनता की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने इस विषय पर उचित परामर्श और आपसी चर्चा की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि बांग्लादेश को उम्मीद है कि इस मुद्दे का समाधान निकाला जाएगा ताकि निर्माण कार्य नो-मैन्स लैंड में हो सके।

BSF के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने सीमा निगरानी प्रणाली पर जानकारी देते हुए कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त बल और अत्याधुनिक तकनीकी समाधान मौजूद हैं। उन्होंने कहा, "हमारी निगरानी प्रणाली आधुनिक है और हर क्षेत्र की जानकारी लेने के बाद अवैध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाती है।"

सीमा सुरक्षा को लेकर प्रमुख मुद्दों पर चर्चा


बीएसएफ द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस सम्मेलन का उद्देश्य सीमा संबंधी मुद्दों पर चर्चा करना और दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय को मजबूत करना था। बैठक में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की गई— 
  • सीमा पर अपराधों की रोकथाम
  • भारतीय नागरिकों और BSF कर्मियों पर हमलों को रोकने के उपाय 
  • बांग्लादेश में भारतीय विद्रोही संगठनों के खिलाफ कार्रवाई 
  • समन्वित सीमा प्रबंधन योजना (CBMP) का प्रभावी क्रियान्वयन 
  • विश्वास निर्माण उपाय और सीमा बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े मुद्दे
भारत और बांग्लादेश पांच भारतीय राज्यों— पश्चिम बंगाल (2,217 किमी), त्रिपुरा (856 किमी), मेघालय (443 किमी), असम (262 किमी) और मिजोरम (318 किमी) में फैली 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं। इस वजह से दोनों देशों के बीच सीमा प्रबंधन और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर लगातार चर्चा होती रहती है।

Read This Also:- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जेल से मिली जान से मारने की धमकी, रेपिस्ट है आरोपी