Article

‘रेखा गुप्ता के चयन से कोई आपत्ति नहीं, पर BJP की नीति पर सवाल’: संजय राउत

 15 Oct 2025

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने दिल्ली में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जहां भाजपा द्वारा रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाए जाने का स्वागत किया, वहीं केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल भी उठाए। संजय राउत ने कहा, "भाजपा ने एक आम कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है, यह अच्छी बात है। उन्होंने एबीवीपी में काम किया है और पार्टी की जमीनी नेता रही हैं। लेकिन यह वही कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने कभी दिल्ली नगर निगम में तोड़फोड़ कर हंगामा किया था और महापौर के सामने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया था। हमने उस घटना का वीडियो भी देखा है। अब ऐसी पृष्ठभूमि वाली नेता को सीएम बनाया गया है, तो यह भाजपा के लिए एक ‘अच्छी प्राइस’ (कीमत) है।"


बीजेपी सरकार पर साधा निशाना


इसके बाद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "जब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार थी, तब वह यमुना नदी की सफाई के लिए केंद्र से मदद मांगते रहे, लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला। अब जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी, तो तुरंत लेफ्टिनेंट गवर्नर ने सफाई का काम शुरू करवा दिया।" उन्होंने आगे कटाक्ष करते हुए कहा, "भाजपा की यही नीति है—जहां उनकी सरकार नहीं होती, वहां वे विपक्ष की सरकार को कोई सहयोग नहीं देते। पर अब सवाल यह है कि भाजपा की सरकार महाराष्ट्र में भी है, तो क्या वे मुंबई की मीठी नदी की सफाई कब करेंगे? इसका जवाब कौन देगा?"

ईवीएम और अमित ठाकरे पर क्या बोले संजय राउत?


संजय राउत से जब ईवीएम और राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के बयान पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "अमित ठाकरे ने पार्टी की इंटरनल मीटिंग में जो कहा कि ‘हर हार के लिए ईवीएम को दोष देना सही नहीं, हमें खुद की गलतियों को देखना चाहिए’, वह एक परिपक्व सोच है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए। हालांकि, ईवीएम पूरी तरह निर्दोष भी नहीं है। यह एक फैक्टर जरूर हो सकता है, लेकिन हर हार का कारण केवल ईवीएम नहीं हो सकता।"

Read This Also:- Delhi: ‘पहले ही दिन महिलाओं को किया गया वादा तोड़ा’, पूर्व सीएम आतिशी ने रेखा गुप्ता पर कसा तंज