
Article
'अब BPSC का घमंड कोर्ट तोड़ेगी, जब अभ्यर्थियों के पक्ष में कोर्ट फैसला सुनाएगी'- खान सर
15 Oct 2025

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच, बीपीएससी ने 70वीं मुख्य परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है, जो 25 अप्रैल से शुरू होगी। पटना के मशहूर कोचिंग शिक्षक खान सर ने इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी बीपीएससी दबाव में आता है, वह नोटिस जारी करता है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में आयोग ने तीन नोटिस जारी किए हैं, जो यह दिखाता है कि बीपीएससी हाई कोर्ट में चल रहे मामले के बावजूद जल्दबाजी में है। खान सर का मानना है कि जब इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है, तो बीपीएससी को इतने जल्दी नोटिफिकेशन जारी करने का कोई औचित्य नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के पक्ष में कोर्ट फैसला सुनाएगी और बीपीएससी को परीक्षा फिर से आयोजित करनी पड़ेगी। खान सर का यह भी कहना था कि बीपीएससी का घमंड आखिरकार अदालत द्वारा तोड़ा जाएगा, और अभ्यर्थियों की मांग पूरी होगी।
Read This Also:- ‘रेखा गुप्ता के चयन से कोई आपत्ति नहीं, पर BJP की नीति पर सवाल’: संजय राउत