Article

अमेरिका में फिर विमान दुर्घटना, दो छोटे प्लेन के टकराने से बड़ा हादसा

 27 Oct 2025

अमेरिका में एक बार फिर बड़ा विमान हादसा हुआ, जहां दक्षिणी एरिजोना के मराना क्षेत्रीय हवाई अड्डे के पास दो छोटे विमान हवा में ही टकरा गए। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी यात्री सुरक्षित बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के कारणों की जांच के लिए फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की टीमें सक्रिय हो गई हैं।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब दोनों विमान टक्सन के मराना क्षेत्रीय हवाई अड्डे के बाहरी इलाके में उड़ान भर रहे थे। एक विमान सुरक्षित रूप से उतरने में सफल रहा, जबकि दूसरा रनवे के पास जमीन से टकरा गया और उसमें आग लग गई। स्थानीय पुलिस विभाग ने पुष्टि की कि हादसे में मारे गए दोनों यात्री उसी विमान में सवार थे जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि बचावकर्मियों को घायलों को चिकित्सा सहायता देने का भी अवसर नहीं मिला।

2025 में अमेरिका में पांचवां विमान हादसा


इस साल अमेरिका में यह पांचवां बड़ा विमान हादसा है। इससे पहले अलास्का, वाशिंगटन डीसी, फिलाडेल्फिया और टोरंटो में भी इसी तरह की दुर्घटनाएं हुई थीं, जिनमें अब तक 70 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हाल ही में, एरिजोना में एक विमान रनवे से फिसलकर एक बिजनेस जेट से टकरा गया था। इसी तरह, स्कॉट्सडेल में प्रसिद्ध संगीतकार मोटले क्रू सिंगर विन्स नील के निजी जेट के दो पायलटों में से एक की भी मौत हो गई थी, जब उनका विमान रनवे से फिसलकर एक अन्य जेट से टकरा गया और उसमें विस्फोट हो गया।

इससे पहले, जनवरी में वाशिंगटन डीसी में अमेरिकन एयरलाइंस के एक यात्री विमान और सेना के हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई थी, जिसमें 67 लोगों की मौत हुई थी। यह दुर्घटना 2001 के बाद से अमेरिका की सबसे भीषण विमान दुर्घटनाओं में से एक मानी जा रही है। इसके बाद 3 जनवरी को फिलाडेल्फिया में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत और 19 अन्य घायल हो गए थे।

Read This Also:- Tesla की इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग पर ट्रंप की आपत्ति, बोले- ‘अमेरिका के लिए बुरा फैसला’