Article

सैम पित्रोदा के बयान पर विवाद, BJP ने कहा- यह गलवान के शहीदों का अपमान

 29 Oct 2025

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने चीन को लेकर एक विवादित बयान दे दिया, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि भारत-चीन विवाद को अमेरिका ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है और चीन को भारत का दुश्मन मानना अनुचित है। उनके इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा, "सैम पित्रोदा ने खुले तौर पर कांग्रेस और चीन के बीच हुए समझौते को उजागर कर दिया है। यह बयान भारत की संप्रभुता, कूटनीति और राष्ट्रीय अस्मिता पर गहरा आघात है।"


उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी भी विदेशों में चीन को लेकर ऐसे ही बयान देते रहे हैं। "कुछ समय पहले राहुल गांधी ने अपने दौरे पर कहा था कि चीन ने बेरोजगारी की समस्या को बहुत अच्छे से हल कर लिया है, जबकि वहां की बेरोजगारी दर 24% तक पहुंच चुकी है। गलवान घाटी में हमारे 20 जवानों ने बलिदान दिया, और उसके बावजूद कांग्रेस नेता चीन के पक्ष में इस तरह की बातें करते हैं।" त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि सैम पित्रोदा के बयान से यह स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस चीन के साथ मधुर संबंध बनाए रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेता चीन को लेकर ऐसे बयान दे चुके हैं।

क्या बोले सैम पित्रोदा?


समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में सैम पित्रोदा ने कहा, "मैं चीन को भारत के लिए खतरा नहीं मानता। यह मुद्दा अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है, क्योंकि अमेरिका को हमेशा एक दुश्मन की जरूरत होती है।" उन्होंने आगे कहा कि अब देशों को आपसी टकराव छोड़कर सहयोग की दिशा में बढ़ना चाहिए। "हमें यह मानकर नहीं चलना चाहिए कि चीन हमारा शत्रु है। अब समय आ गया है कि हम संवाद और सहयोग को प्राथमिकता दें और साझा विकास की ओर बढ़ें।" सैम पित्रोदा की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा के दौरान भारत-चीन सीमा विवाद में मध्यस्थता की पेशकश की थी।

सैम पित्रोदा के इस बयान ने कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया है। बीजेपी इसे कांग्रेस की चीन नीति से जोड़कर आक्रामक रणनीति अपना रही है। इससे पहले भी राहुल गांधी के चीन को लेकर दिए गए बयानों पर विवाद हो चुका है। अब देखना होगा कि कांग्रेस इस पर क्या रुख अपनाती है और सैम पित्रोदा के बयान को लेकर क्या सफाई देती है।

Read This Also:- "बीजेपी विधायक ने मनीष सिसोदिया पर लगाया चोरी का आरोप, दफ्तर से सामान गायब"