समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब ज़मीन की समस्याएं अनदेखी हो रही हैं, तो चांद पर पहुंचने से क्या फायदा? उन्होंने सरकार की नीतियों और डिजिटल इंडिया के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज भी डिजिटल आंकड़े देने में सरकार विफल साबित हो रही है। अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार डिजिटल इंडिया का नारा देती है, लेकिन यह बताने में असमर्थ है कि कितने लोग मरे और कितने लोग लापता हैं।" उन्होंने कटाक्ष करते हुए पूछा कि ड्रोन और तकनीक का दावा करने वाली सरकार ज़मीनी हकीकत से इतनी दूर क्यों है?
आरबीआई के विज्ञापन पर विवाद
अखिलेश यादव ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक विज्ञापन को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक अखबार में पहले पन्ने पर एक विज्ञापन था, जिसमें एक जानवर जेल के अंदर दिखाया गया था। उन्होंने पूछा कि आरबीआई ने यह प्रतीकात्मक चित्रण किस उद्देश्य से किया है? उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता इस पर मानहानि का दावा कर सकती है। यादव ने कहा, "आरबीआई को ऐसे विज्ञापनों के बजाय अपनी व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए, क्योंकि डिजिटल अरेस्ट और साइबर क्राइम के माध्यम से लाखों लोगों की मेहनत की कमाई लूटी जा रही है।"
आर्थिक नीतियों पर निशाना
अखिलेश यादव ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, "जो लोग अपनी जीडीपी की बड़ी-बड़ी कहानियां सुनाते थे, आज वह कम क्यों हो रही है? एक डॉलर खरीदने के लिए हमें 87 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। कभी रुपये की गिरावट को एक व्यक्ति से जोड़ा जाता था, अब क्या कहेंगे?"
उन्होंने यह भी कहा कि "मुट्ठीभर लोगों के पास देश की पूरी संपत्ति पहुंच गई है, जबकि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की जरूरत पड़ रही है। सरकार को यह बताना चाहिए कि इन 80 करोड़ लोगों की प्रति व्यक्ति आय क्या है?"
शौचालय योजना पर तंज
अखिलेश यादव ने सरकार की शौचालय योजना पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक बुजुर्ग महिला को बकरी बेचकर शौचालय बनवाना पड़ा, और प्रधानमंत्री ने इसका सम्मान किया। सवाल यह है कि उसे बकरी बेचने की नौबत क्यों आई? यादव ने कहा, "सरकार की योजनाएं ज़मीन पर नहीं पहुंच रही हैं। कई शौचालयों में तो पानी तक नहीं पहुंच पाया है।" अखिलेश यादव ने सरकार के "डबल इंजन" मॉडल पर हमला बोलते हुए कहा कि अब सरकार चार इंजन की बात कर रही है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, "शायद एक-एक करके सभी इंजन फेल हो गए हैं, इसलिए चार इंजन लगाने पड़ रहे हैं।"