Article

दिल्ली में बीजेपी की जीत पर बोले मदनी – मुसलमान हौसला रखें, हालात बदलते रहते हैं

 05 Nov 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बड़ी जीत पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष महमूद मदनी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि "ख़दशात (आशंकाएँ) और उम्मीदें ज़िंदगी के साथ हैं। मुसलमानों को हौसला रखना चाहिए। हालात माफ़ीक़ (अनुकूल) हों तो ख़ुश होकर नाचने की जरूरत नहीं और अगर हालात खिलाफ़ हों तो अफ़सुर्दा (ग़मगीन) होने की जरूरत नहीं।" मदनी ने आगे कहा, "पहाड़ हो या दरिया, हमारा रास्ता नहीं रोक सकते। हमने इस मुल्क को सोच-समझकर चुना है, यह हमारा वतन है।"


मुस्तफाबाद के नाम बदलने की खबरों पर बोले मदनी


बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट द्वारा मुस्तफाबाद का नाम बदलने के बयान पर मदनी ने संयमित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "नाम तो देवबंद का भी बदल रहे थे, और अगर बदल भी दें तो क्या दिक्कत है? बस काम अच्छा होना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य सरकार, इंसाफ़, बराबरी और इज़्ज़त हर नागरिक को मिले। बराबरी का अधिकार रहना चाहिए। किसी भी एक समुदाय की सुप्रीमेसी (श्रेष्ठता) हमें मंज़ूर नहीं है।"

बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट, जिन्होंने मुस्तफाबाद सीट से जीत दर्ज की है, अब इस क्षेत्र का नाम बदलने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा, "हम इस सीट का नाम जरूर बदलेंगे।" नाम बदलने के पीछे अपनी दलील पेश करते हुए उन्होंने कहा, "यहां एक ओर 58% लोग हैं और दूसरी ओर 42%। ऐसे में हमें लगता है कि हमें पहले 58% लोगों का सम्मान करना चाहिए, और इसी कारण इस इलाके का नाम बदल देना चाहिए।" उन्होंने यह भी संकेत दिया कि "मुस्तफाबाद का नया नाम 'शिवपुरी' या 'शिव विहार' किया जा सकता है।"

Read This Also:- शिवाजी महाराज के नाम पर मुसलमानों को लेकर झूठ फ़ैला रही है BJP- असदुद्दीन ओवैसी