Article
विवादों में घिरे रणवीर इलाहबादिया, NHRC ने लिया एक्शन, यूट्यूब से मांगा जवाब
06 Nov 2025
यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में अभद्र टिप्पणी करने के बाद वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए यूट्यूब को पत्र लिखा है। साथ ही, उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
मामले ने पकड़ा तूल, रणवीर ने मांगी माफी
रणवीर इलाहबादिया के विवादित बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी नाराजगी जताई है। बढ़ते विरोध को देखते हुए यूट्यूबर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा,
"मेरी टिप्पणी अनुचित थी और यह मजाकिया भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है। मैं किसी भी तरह का सफाई देने के बजाय केवल माफी मांगना चाहता हूं। मेरे पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं, और मैं ऐसा इंसान नहीं बनना चाहता जो अपनी जिम्मेदारी को हल्के में ले।"
उन्होंने आगे कहा,
"इस अनुभव से मैंने सबक लिया है। मुझे अपने प्लेटफॉर्म का और बेहतर उपयोग करना चाहिए था। मैंने शो के मेकर्स से कहा है कि वीडियो के विवादित हिस्से को हटा दिया जाए। उम्मीद करता हूं कि इंसानियत के नाते लोग मुझे माफ करेंगे।"
क्या है पूरा विवाद?
रणवीर इलाहबादिया इंडियाज गॉट लेटेंट शो में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे, जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया। उनका यह सवाल सुनकर ऑडियंस और बाकी जज हंसने लगे, लेकिन सोशल मीडिया पर इस क्लिप के वायरल होते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया। कई यूजर्स ने रणवीर इलाहबादिया को जमकर खरी-खोटी सुनाई और शो को बायकॉट करने की मांग उठाई।
रणवीर इलाहबादिया भारत के लोकप्रिय पॉडकास्टर्स में से एक हैं। उनके पॉडकास्ट में बॉलीवुड सितारे, राजनेता, धार्मिक गुरू और बिजनेस आइकॉन जैसे दिग्गज शामिल होते रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस उनके इस बयान से खासे नाराज हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि एक जिम्मेदार कंटेंट क्रिएटर होने के बावजूद रणवीर इस तरह के भद्दे मजाक कैसे कर सकते हैं।
Read This Also:- दिल्ली में गठबंधन की कमी बनी हार की वजह, कांग्रेस नेता ने खुद की पार्टी को ठहराया दोषी
Read This Also:- दिल्ली में गठबंधन की कमी बनी हार की वजह, कांग्रेस नेता ने खुद की पार्टी को ठहराया दोषी