Article

रणवीर इलाहबादिया और समय रैना पर विवाद, अश्लील टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज

 10 Nov 2025

स्टैंड-अप कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। एडवोकेट आशीष राय और अन्य लोगों ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दायर कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में शो के आयोजकों, कॉमेडियन समय रैना और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा को भी आरोपी बनाया गया है।


मामले पर सख्त रुख, सीएम फडणवीस ने दी चेतावनी


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुझे इस मामले की जानकारी मिली है, हालांकि मैंने वह शो नहीं देखा। बताया जा रहा है कि इसमें आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है, लेकिन इसकी भी एक सीमा होती है। यदि शो में मर्यादा का उल्लंघन हुआ है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।"

क्या है पूरा विवाद?


शो के दौरान रणवीर इलाहबादिया ने एक प्रतियोगी से अंग्रेजी में सवाल पूछा, "Would you rather watch your parents have sex for the rest of your life — or would you join in once and stop it forever?" इस सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। बीजेपी के उत्तर भारतीय मोर्चा के उपाध्यक्ष नीलोत्पल मृणाल ने भी रणवीर इलाहबादिया, समय रैना और शो के जजों के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

सोशल मीडिया पर आलोचना, माफी की मांग


इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर इलाहबादिया की कड़ी आलोचना हो रही है। यूजर्स उन्हें नैतिक जिम्मेदारी का पालन करने की नसीहत दे रहे हैं और उनसे सार्वजनिक माफी की मांग कर रहे हैं। कई लोगों ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। रणवीर इलाहबादिया, जो डिजिटल मीडिया में एक बड़े नाम हैं, के इंस्टाग्राम पर 35 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि उनके यूट्यूब चैनल BeerBiceps को 83 लाख से अधिक लोगों ने सब्सक्राइब किया है। हालांकि, अभी तक उन्होंने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Read This Also:- "USAID ने आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा दिया?" बीजेपी सांसद का बड़ा बयान