ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को अमेरिका के साथ बातचीत को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि यह कोई बुद्धिमानी या सम्मान की बात नहीं है। खामेनेई का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ परमाणु समझौते पर दोबारा बातचीत करने की इच्छा जताई थी। हालांकि, उनका यह बयान उनके ही पूर्व के रुख से बिल्कुल अलग है, जब उन्होंने अमेरिका के साथ बातचीत के लिए तैयार होने की बात कही थी।
अमेरिका से बातचीत पर ईरान का बदलता रुख
बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद ईरान के अधिकारियों ने संकेत दिए थे कि वे परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका के प्रस्ताव का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब खामेनेई के नए बयान ने ईरान के स्टैंड में बदलाव के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में ट्रंप ने ईरान पर अधिक दबाव बनाने के उद्देश्य से एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। इसके बावजूद उन्होंने यह भी कहा था कि वह चाहते हैं कि इस आदेश का ईरान के खिलाफ इस्तेमाल न करना पड़े और दोनों देशों के बीच वार्ता के लिए दरवाजे खुले रहेंगे। हालांकि, अब ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका के साथ बातचीत को सम्मान के खिलाफ करार दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच कूटनीतिक खाई और गहरी हो सकती है।
ट्रंप के गाजा पर बयान से भड़का ईरान
खामेनेई के इस सख्त बयान को डोनाल्ड ट्रंप की हालिया टिप्पणी से जोड़कर भी देखा जा रहा है। दरअसल, मंगलवार को इस्राइली प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका को गाजा पर नियंत्रण मिलना चाहिए और वहां पुनर्निर्माण का कार्य करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सुझाव दिया था कि गाजा के विस्थापितों को अन्य स्थानों पर बसाया जाना चाहिए।
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए खामेनेई ने बिना ट्रंप का नाम लिए कहा, "अमेरिका बैठकर दुनिया का नक्शा फिर से बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह सिर्फ कागजों तक सीमित रहेगा क्योंकि इसकी कोई वास्तविकता नहीं है। वे हमारे बारे में बयान देते हैं, राय व्यक्त करते हैं और धमकियां देते हैं, लेकिन अगर वे हमें धमकाते हैं, तो हम भी उन्हें जवाब देंगे। अगर वे अपनी धमकियों को हकीकत में बदलते हैं, तो हम भी अपने वादे पूरे करेंगे। यदि वे हमारे देश की सुरक्षा का उल्लंघन करते हैं, तो उन्हें उसी अंदाज में जवाब मिलेगा।"
Read This Also:- "दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, राहुल गांधी पर फूटा पूर्व नेता का गुस्सा"