एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई है। यह टीम उन गंभीर आरोपों की जांच करेगी, जिसमें केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा उनके पार्टी के उम्मीदवारों को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए प्रलोभन दे रही है। केजरीवाल का कहना है कि भाजपा के नेताओं द्वारा उनके 16 उम्मीदवारों को फोन करके 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है और यह भी कहा गया है कि अगर वे भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो उन्हें मंत्री बना दिया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने इस बात को लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले दो घंटों के अंदर उनके पार्टी के 16 उम्मीदवारों को भाजपा से कॉल आई है। उनका कहना है कि इस प्रकार के ऑफर और प्रलोभन भाजपा द्वारा चुनाव के परिणामों को प्रभावित करने की कोशिश के रूप में दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही, आम आदमी पार्टी के विधायक उम्मीदवार अवध ओझा ने भी इस बारे में जानकारी दी कि 10-15 विधायकों ने भाजपा के द्वारा संपर्क किए जाने की बात कही है।
इन आरोपों के बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को अपना बयान वापस लेना चाहिए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने स्पष्ट किया कि अगर संजय सिंह अपने बयान को वापस नहीं लेते, तो भाजपा उन्हें कानूनी नोटिस भेजेगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने से पहले, बुधवार को जारी 11 में से आठ एग्जिट पोल्स ने भाजपा को बहुमत का अनुमान दिया था। गुरुवार को तीन और एग्जिट पोल्स में भी भाजपा की भारी जीत की संभावना जताई गई है, जबकि आम आदमी पार्टी पिछड़ती दिख रही है।