दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ, जिसके बाद कई एग्जिट पोल सामने आए हैं। इन पोल्स में दिल्ली की राजनीति में संभावित बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। MATRIZE के सर्वे के अनुसार, आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, हालांकि बीजेपी को मामूली बढ़त मिलती दिख रही है। इस एग्जिट पोल के अनुसार, आम आदमी पार्टी को 32-37 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी 35-40 सीटें जीतकर सरकार बनाने की स्थिति में नजर आ रही है। वहीं, कांग्रेस को एक सीट मिलने की संभावना जताई गई है।
संदीप दीक्षित का बयान: AAP को कमजोर आंक रहे एग्जिट पोल?
एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि सर्वे के अनुसार बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है, लेकिन उन्हें लगता है कि आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को इन आंकड़ों में कम आंका गया है। उनका मानना है कि एग्जिट पोल्स के अनुमानों से इतर AAP का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को 17-18 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन एग्जिट पोल्स में इसे बहुत कम दिखाया गया है। उन्हें इस बात की चिंता है कि कांग्रेस यह वोट हासिल करने में कमजोर रही या फिर गणना में कोई कमी रह गई।
संदीप दीक्षित ने यह भी कहा कि एग्जिट पोल हमेशा सटीक नहीं होते और कई बार वास्तविक नतीजे इन अनुमानों से अलग होते हैं। उन्होंने कहा कि वोट प्रतिशत उतना उत्साहजनक नहीं दिख रहा, लेकिन असली तस्वीर 8 फरवरी को साफ होगी, जब चुनावी नतीजे सामने आएंगे।
एग्जिट पोल क्या होते हैं?
एग्जिट पोल चुनावी नतीजों का अनुमान लगाने का एक तरीका होता है, जिसमें मतदान के दिन वोट डालकर बाहर निकलने वाले मतदाताओं से उनकी पसंद के बारे में सवाल किए जाते हैं। विभिन्न एजेंसियों की टीमें पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं से बातचीत करती हैं और उनके उत्तरों के आधार पर डेटा इकट्ठा किया जाता है। इस डेटा का विश्लेषण करके यह अनुमान लगाया जाता है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं। हालांकि, ये अनुमान हमेशा सटीक नहीं होते और कई बार वास्तविक नतीजे इनसे अलग हो सकते हैं। भारत में कई एजेंसियां चुनावों के दौरान एग्जिट पोल कराती हैं और विभिन्न न्यूज चैनलों पर इनके परिणाम प्रस्तुत किए जाते हैं।
दिल्ली चुनाव में किन सीटों पर सबकी नजर?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई सीटें ऐसी हैं, जिनके नतीजे पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। नई दिल्ली सीट इस चुनाव की सबसे हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक है, जहां आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं। उनके मुकाबले में बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के दिग्गज नेता शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित हैं।
पटपड़गंज सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा, बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी और कांग्रेस के अनिल चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला है। वहीं, रोहिणी विधानसभा सीट पर AAP के प्रदीप और बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है।
Read This Also:- रामगोपाल यादव का कांग्रेस पर हमला: 'उत्तर प्रदेश में 17 सीटें दीं, हरियाणा में एक भी नहीं मिली'