Article

महाकुंभ हादसे पर CM योगी का पलटवार, अखिलेश और खरगे पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप

 18 Nov 2025

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मचने से करीब 30 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पर निशाना साधा था। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को करारा जवाब दिया है।


सीएम योगी का हमला: अखिलेश का सनातन विरोधी चरित्र उजागर


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ हादसे पर अखिलेश यादव के बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह बयान उनकी पार्टी की सनातन विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां इस हादसे पर झूठ फैला रही हैं और महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर बिना किसी ठोस तथ्यों के आरोप लगा रही हैं।

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में हुई भगदड़ पर मल्लिकार्जुन खरगे का बयान "गुमराह करने वाला" था और ऐसे बयान देश के लोगों को भ्रमित करने के लिए दिए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग महाकुंभ में एक बड़ा हादसा करवाना चाहते थे, लेकिन ऐसे षडयंत्रकारियों को जल्द ही बेनकाब किया जाएगा।

खरगे और अखिलेश का क्या कहना था?


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को राज्यसभा में महाकुंभ भगदड़ पर बोलते हुए कहा था कि इस हादसे में 'हजारों' लोगों की मौत हो गई थी, हालांकि इस बयान पर सदन में हंगामा हुआ और सभापति जगदीप धनखड़ ने उनसे इसे वापस लेने को कहा। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि महाकुंभ में हुए इस हादसे में मारे गए लोगों के आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए और सर्वदलीय बैठक बुलाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था सेना के हवाले करने की मांग की थी।

Read This Also:- महाकुंभ में यातायात संकट पर अखिलेश ने किया योगी सरकार पर हमला, बोले- श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी